बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 45 घायल

KNEWS DESK- बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। नेशनल हाईवे-34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह हादसा रविवार रात करीब 2:15 बजे हुआ, जब कासगंज जनपद के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव से करीब 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित प्रसिद्ध गोगामेड़ी मंदिर में “जात” लगाने जा रहे थे। जैसे ही ट्रॉली घटाल गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, एंबुलेंस और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कैलाश अस्पताल में 29, मुनी सीएचसी में 18 और जटिया अस्पताल में 10 लोगों को भर्ती कराया गया।

कैलाश अस्पताल में डॉक्टरों ने दो बच्चों समेत छह लोगों को मृत घोषित किया, जबकि मुनी सीएचसी में दो और की मौत की पुष्टि हुई। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

अब तक जिन मृतकों की पहचान हुई है, उनमें चांदनी (12), रामबेटी (62), ईपू बाबू (50), धनीराम (40), मौश्री और शिवांश (6) के नाम सामने आए हैं। अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

घटना के बाद डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी क्राइम शंकर प्रसाद, एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह समेत चार थानों की पुलिस बल मौके पर तैनात रही।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जिस कंटेनर ने टक्कर मारी, उसे जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।

गांव से धार्मिक उत्साह के साथ रवाना हुए श्रद्धालु कुछ ही घंटों में जीवन और मौत की लड़ाई में फंस गए। यह हादसा एक बार फिर से सवाल खड़े करता है कि क्या हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली जैसी असुरक्षित सवारी की अनुमति होनी चाहिए?

प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। साथ ही हादसे की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।