बंगाल में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, बोले- केन्द्र का फंड टीएमसी ने हड़प लिया

डिजिटल डेस्क- पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर जमकर हमला किया। रविवार को कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बंगाल में सरकार बनाने, पलायन रोकने और सरकार में घुसपैठ करने के गुर सिखाए। इस दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी पर अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने का आरोप लगाया। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए फंड को टीएमसी सिंडीकेट द्वारा हड़प लेने का भी आरोप लगाया।

ममता बनर्जी से पूछा सवाल, हिंसा करने वालों को कब तक बचाती रहेंगी ममता?

अमित शाह ने कहा कि बंगाल की इस धरती पर चुनाव के दौरान और दीदी के चुनाव जीतने के बाद, भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। पूरे देश में चुनाव के दौरान हिंसा भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन बंगाल में हिंसा जारी है। दीदी, हिंसा करने वालों को आप कब तक बचाती रहेंगी? आपका समय पूरा हो गया है और 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुर्शिदाबाद में हाल ही में हिंसा हुई। हमारा गृह मंत्रालय बार-बार कहता रहा कि BSF को बुला लीजिए, लेकिन इन्होंने नहीं बुलाया। क्योंकि अगर BSF आती, तो हिंदुओं की रक्षा होती। फिर भाजपा कार्यकर्ता हाई कोर्ट गए, तब जाकर BSF आई और हिंदुओं को बचाया।

शिक्षक घोटाले का किया जिक्र

गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षक घोटाले का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कलकत्ता के बाजार में युवाओं की नौकरियां बिकती हैं। इनके घरों से (टीएमसी) का इतना पैसा पकड़ा जाता है कि गिनते-गिनते मशीनें थक जाती हैं।

ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने वालों को सिंदूर की कीमत समझा देना- अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि आपने (ममता बनर्जी) ऑपरेशन सिंदूर का विरोध नहीं किया है, आपने इस देश की करोड़ों माताओं-बहनों के साथ खिलवाड़ किया है। मैं बंगाल की माताओं-बहनों से अपील करने आया हूं कि आने वाले चुनाव में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने वालों को सिंदूर की कीमत समझा देना।