बांग्लादेश में फिर हिंदू युवक की हत्या, भुगतान विवाद में कार से कुचलकर उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला देश के राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला से सामने आया है, जहां एक हिंदू युवक की कथित तौर पर जानबूझकर वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है, जबकि एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को हुई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रिपन साहा के रूप में हुई है, जो राजबाड़ी के गोलांदा मोड़ स्थित करीम फिलिंग स्टेशन में काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक वाहन चालक पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के बाद बिना भुगतान किए वहां से निकलने लगा। जब रिपन साहा ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने कथित तौर पर जानबूझकर गाड़ी उस पर चढ़ा दी।

हत्या कर आरोपी कार लेकर हुआ फरार

इस घटना में रिपन साहा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और वाहन को जब्त कर लिया। राजबाड़ी सदर थाना के प्रभारी अधिकारी खोंडकर जियाउर रहमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि साफ तौर पर हत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि पीड़ित वाहन के सामने खड़ा था और भुगतान को लेकर विवाद के दौरान उसे कुचल दिया गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आरोपी जिला इकाई का है पूर्व कोषाध्यक्ष

बताया जा रहा है कि अबुल हाशेम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की राजबाड़ी जिला इकाई का पूर्व कोषाध्यक्ष रह चुका है। वहीं घटना के समय वाहन चला रहे कमाल हुसैन को भी बानिभान निपारा गांव से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके। इस घटना ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों की एक और कड़ी जोड़ दी है। इससे पहले इसी सप्ताह फेनी जिले के दागनभुइयां उपजिला में एक अन्य हिंदू युवक समीर दास की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी। उसका शव एक खेत से बरामद हुआ था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *