हिंदूवादी नेता यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महिलाओं पर दिया विवादित बयान, बोले- एक बेटे को जन्म देने वाली मां नागिन जैसी

डिजिटल डेस्क- हिंदूवादी नेता यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मुजफ्फरनगर के श्री श्यामा श्याम मंदिर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने कहा कि जो मां केवल एक बेटे को जन्म देती है, वह नागिन की तरह होती है। उनके इस बयान की चारों ओर आलोचना हो रही है। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कार्यक्रम में कहा कि आजकल परिवारों में पहला बेटा होने के बाद लोग दूसरा बच्चा नहीं चाहते। अधिकतर घरों में एक बेटा और एक बेटी पर ही परिवार रुक जाता है। इसे उन्होंने बड़ा पाप करार दिया।

ऐसी माँ अपने बेटे के विनाश का कारण बनती हैं

उन्होंने कहा कि हमारे वेदों में कहा गया है कि एक बेटे के होने से तो बेटा न होना ज्यादा अच्छा है। अगर कोई केवल एक बेटा करता है, तो बेहतर है कि वह भी न करे। जो मां केवल एक बेटे को जन्म देती है, वह नागिन की तरह होती है। जैसे नागिन अपने अंडे देती है और उन्हें खुद ही खा जाती है, वैसे ही ऐसी मां अपने बेटे के विनाश का कारण बनती है। उन्होंने आगे कहा कि बिना भाई के बेटा इस धरती पर असहाय होता है, क्योंकि उसका कोई सगा मददगार नहीं होता। रामायण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भाई के महत्व को समझाया था।

नेपाल हिंसा पर भी बोले यति नरसिंह सरस्वती

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने नेपाल की हालिया हिंसा पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल में हिंदुओं का दमन करने का परिणाम वहां की सरकार को भुगतना पड़ रहा है। देश को जबरन धर्मनिरपेक्ष बनाने की कोशिश के कारण जनता ने विद्रोह किया। उनके मुताबिक, यह घटना दुनिया के सभी नेताओं के लिए सबक है, खासकर भारत के नेताओं के लिए।

नेता तो कुत्ते की तरह भौंकते हैं

बिहार में राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “नेता तो कुत्ते की तरह भौंकते रहते हैं। चाहे राहुल गांधी हों या कोई और, ये सब मेरे लिए गली के कुत्तों की तरह हैं। मैं अपना काम कर रहा हूं, मुझे इनसे कोई लेना-देना नहीं।” उनके इस बयान ने कांग्रेस समर्थकों में नाराजगी पैदा कर दी है।

आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वे कई बार अपने भड़काऊ और आपत्तिजनक बयानों के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं। उनके हालिया बयान ने एक बार फिर समाज में नफरत और भेदभाव को हवा देने के आरोपों को जन्म दिया है।