KNEWS DESK- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को उनके इस्तीफा देने की अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा है। शिमला में पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ”न तो हाईकमान ने मुझसे इस्तीफा मांगा है और न ही किसी ने मुझसे इस बारे में बात की है.”
पार्टी ने बुधवार को कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रही है और लोगों ने कांग्रेस को जो जनादेश दिया है उसका सम्मान करने के लिए कड़े कदम उठाने से नहीं हिचकिचाएगी। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया और सूत्रों का दावा है कि वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से “निराश” हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि ”न तो हाईकमान ने मुझसे इस्तीफा मांगा है और न ही किसी ने मुझसे इस बारे में बात की है.”
ये भी पढ़ें- राजस्थान: राज्यपाल कलराज मिश्र से मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने की मुलाकात