तेलंगाना में मंत्री कोंडा सुरेखा के घर पर हाई वोल्टेज ड्रामा, बेटी सुष्मिता ने साधा सरकार पर निशाना

डिजिटल डेस्क- तेलंगाना की राजनीति में बुधवार रात उस वक्त हलचल मच गई जब राज्य की वन, पर्यावरण और संपत्ति मंत्री कोंडा सुरेखा के घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, मंत्री के निजी ओएसडी सुमंथ को गिरफ्तार करने के लिए टास्क फोर्स पुलिस उनके आवास पर पहुंची थी। इस दौरान मंत्री की बेटी कोंडा सुष्मिता और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस कार्रवाई को लेकर कोंडा परिवार ने राज्य सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है। सुष्मिता ने कहा कि “रेड्डी शासन में पिछड़ा वर्ग को कुचला जा रहा है। मेरी मां को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह एक मजबूत महिला मंत्री हैं। हमारे परिवार पर जानलेवा हमले तक किए जा रहे हैं। यह सब सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है।”

ओएसडी को बिना कारण बर्खास्त कर दिया गया

उन्होंने आगे कहा, “हमारे ओएसडी सुमंथ को बिना किसी कारण बर्खास्त कर दिया गया। सोमवार को तेलंगाना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उनका अनुबंध तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया। अगले ही दिन पुलिस बिना वारंट के हमारे घर पर छापा मारने पहुंच गई। यह उत्पीड़न नहीं तो और क्या है?” सूत्रों के मुताबिक, सुमंथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ जांच शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि सुमंथ की तलाश में कई टीमें तैनात हैं और वे जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

विपक्षी दलों ने सीएम पर साधा निशाना

दूसरी ओर, इस पूरे घटनाक्रम ने कांग्रेस सरकार के भीतर राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है। विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह घटना सरकार के अंदर चल रही गुटबाजी और असंतोष को उजागर करती है।” विपक्ष का आरोप है कि सरकार अपनी ही मंत्रियों और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिससे कांग्रेस की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सरकार की ओर से भी आया जवाब

वहीं, सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत ही कार्रवाई की जा रही है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।