KNEWS DESK- झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सर्वोच्च न्यायालय से मंगलवार यानी आज झटका लगा है| जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई पूरी नहीं हुई| अब अदालत इस पर कल यानी 22 मई को चर्चा करेगी| वहीं कोर्ट में सुनवाई के समय कपिल सिब्बल और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू के बीच काफी बहस हुई|
इस मामले के रूप के बारे में बेंच द्वारा कपिल सिब्बल से पूछा गया, तो उन्होंने कहा- यह बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका है| इसी बीच एसवी राजू जनरल अपनी बात रखने लगे| उसी दौरान सिब्बल बोले- कृपया आप बीच में न बोलें| फिर एसवी राजू ने कहा- मैं तो बस कोर्ट की मदद कर रहा हूं| इस पर सिब्बल बोले, मैं भी कोर्ट की मदद कर रहा हूं|
कपिल ने कोर्ट से कहा- इस मामले पर कल सुनवाई होनी चाहिए| एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि इस मामले पर गर्मी की छुट्टियों के बाद भी सुनवाई हो सकती है लेकिन बेंच ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है, इस पर सुनवाई कल होनी चाहिए| एसवी राजू ने कहा- अगर मेरे बीच में बोलने से कपिल सोब्बल को बुरा लगा तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं|
एडिशनल सॉलिसिटर के बयान पर जज ने कहा- जब दूसरे पक्ष के वकील दलील दे रहे हों तो आपको शांत रहना चाहिए| फिर बेंच ने कहा कि इसपर अब कल सुनवाई होगी| हेमंत सोरेन के वकील कपिल ने दलील दी कि निचली अदालत और उच्च न्यायालय में जो आधार रखे थे, वो सुप्रीम कोर्ट में कैसे बदल गए| इस दलील पर कोर्ट ने कहा- जांच एजेंसी के केस मजबूत है|