KNEWS DESK… उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश के चलते 9 लोगों की मौत हो गई. और 12 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश के ढालवाला और खारा इलाके में भी भारी बारिश हुई. SDRF की टीम ने देर रात 50 लोगों को बचाया. वहीं नैनीताल जिले के हलद्वानी शहर में पानी में फंसे 150 लोगों को बचाया गया. उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौडी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
दरअसल आपको बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जहां एक 9 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं पर 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. वहीं अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 24 जून से लेकर अब तक करीब 223 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 295 से अधिक लोग हताहत हुए हैं. 800 घर पूरी तरह नष्ट हो गये और 7500 घर जर्जर हो गये. जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु. मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन यानी 13-14 अगस्त तक भारी बारिश नहीं होगी. मानसून के ब्रेक के कारण अगस्त के दूसरे सप्ताह में राज्य शुष्क रहेगा. बारिश नहीं होने से दिन का तापमान बढ़ेगा. सोयाबीन और दलहन जैसी फसलों पर भी संकट रहेगा. पौधों के सूखने, कीटों के आक्रमण और फफूंदी लगने का खतरा रहता है, ऐसे में किसानों को फसल बचाने के उपाय करने होंगे.