KNEWS DESK- लोकसभा में आतंकवाद और सुरक्षा को लेकर चल रही चर्चा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तेज नोकझोंक देखी गई। गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को ऑपरेशन के हर पहलू से अवगत कराया और विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता इस बहस में शामिल हुए।
लोकसभा में आज शाम 5 बजे विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी 1:30 बजे और केसी वेणुगोपाल 2:30 बजे बोलेंगे। इसके अलावा, बीजेपी से संजय जयसवाल, डीएमके से कनिमोझी और ए राजा, एसपी से वीरेंद्र सिंह, यूपीपीएल से जयन्त बसुमतारी, जदयू से कौशलेंद्र कुमार सहित अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि भी इस बहस में हिस्सा लेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना को पूरी कार्रवाई की छूट दी गई थी। उन्होंने बताया कि सेना ने सीमा पार स्थित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। शाह ने कहा, “पहलगाम में हमला करने वाले तीन आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें सुलेमान, जिबरान और अफजाल शामिल हैं।”
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास से एम9 अमेरिकी राइफलें, दो एके-47 और अन्य कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनकी वैज्ञानिक पुष्टि भी की गई है। साथ ही, आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई चॉकलेट भी पाकिस्तान में बनी हुई मिली है।
अमित शाह ने बताया कि आतंकवाद केवल बेतरतीब पागलपन नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा चलाया गया सुनियोजित रणनीति है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवाद की नर्सरी को खत्म करना और निर्दोष परिवारों को न्याय दिलाना था। उन्होंने कहा, “हम किसी भी आतंकवादी हमले का निर्णायक जवाब देंगे और आतंकवाद को पनाह देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
गृह मंत्री के भाषण के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की कि क्या सरकार ने पाकिस्तान से बातचीत की है, जिस पर अमित शाह ने उन्हें शांत रहने को कहा। कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान की भी अमित शाह ने कड़ी आलोचना की और विपक्ष पर आतंकवादियों का बचाव करने का आरोप लगाया।
अमित शाह ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बैठकें कीं और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार भारत की सीमा के अंदर तक जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की गई, जिससे आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ।