KNEWS DESK… अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है। अब इस मामले की सुनवाई 25 मई यानी कल को होगी।
दरअसल आपको बता दें कि अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में दोषी करार देते हुए 4 वर्ष की सजा सुनाई थी। जिसके बाद अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता भी चली गई थी। तो वहीं दूसरी तरफ अफजाल अंसारी ने स्पेशल कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई आज होनी थी लेकिन सुनवाई टल गई है, अब इस याचिका पर सुनवाई कल यानी 25 मई को होगी।
यह भी पढ़ें…. मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी कोर्ट में दी अर्जी: मुझे गुर्गा, बाहुबली, माफिया और डॉन न लिखा जाए
गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में सुनवाई करते हुए माफिया मुख्तार अंसारी को 10 वर्ष व बसपा सांसद अफजल अंसारी को 4 वर्ष की सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़ें….
मुख्तार अंसारी गैंग पर फिर चला हंटर, अब गुर्गे मुजाहिद की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, गैंगस्टर ऐक्ट के तहत एक्शन
2109 में बसपा की टिकट पर लड़े थे लोकसभा का चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को बसपा की तरफ से गाजीपुर से 2019 में लोकसभा से टिकट मिली थी। जहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पराजित करते हुए जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें….
गैंगेस्टर एक्ट के मामले में माफिया मुख्तार व भाई अफजल अंसारी को कोर्ट ने सुनाई सजा…