KNEWS DESK… हरियाणा सरकार ने कुंवारों को भी पेंशन देने का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक जनसंवाद के कार्यक्रम के दौरान एक 60 वर्षीय अविवाहित बुजुर्ग का मांग पर यह निर्णय लिया है। जिसका लाभ 45 से 60 वर्ष तक के अविवाहित पुरूषों व महिलाओं को मिलेगा।
दरअसल आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई इस पेंशन का लाभ सिर्फ उन्हीं कुवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आमदनी 1 लाख 80 रुपए से कम होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कीम से प्रदेश के लगभग सवा लाख कुंवारों को लाभ मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ इस बात को लेकर बैठक हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार इस स्कीम को एक महीनें में लागू करने जा रही है। माना जा रहा है कि इस स्कीम के लागू होने के बाद से हरियाणा देश का पहला ऐसा प्रदेश बन जाएगा जहां पर कुंवारों को पेंशन दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में अब कुंवारों के साथ ही गरीब विधुर को भी पेंशन देने पर विचार चल रहा है। देश के हर राज्य में विधवा पेंशन के रूप में महिलाओं की आर्थिक मदद की जाती है। जिससे कि वो सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकती हैं। इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार पुरुषों को भी विधुर पेंशन देने की योजना पर विचार कर रही है।
कुंवारों को 2750 रुपए दी जाएगी पेंशन
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार बुजुर्ग, विधवां, किन्नर, दिव्यांग और बौने लोगों को भी आर्थिक सहायता देती है। इसके साथ ही सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 2750 रुपए की आर्थिक साहयता भी प्रदान करती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस स्कीम के तहत कुंवारों को सरकार की तरफ से 2750 रुपए की पेंशन दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं एक तरफ हरियाणा में कुंवारों के पेंशन की शुरूआत को यहां के बिगड़े लिंगानुपात सो जोड़कर भी देखा जा रहा है। जोकि काफी ज्यादा खराब था। लेकिन इसमें 2023 में सुधार आया है। जिसके बाद अब एक हजार लड़कों पर 917 लड़कियों की गिनती की जा रही है।