अग्निवीर पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कांस्टेबल, वन रक्षक की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा

KNEWS DESK – हरियाणा सरकार ने बुधवार को पुलिस, वन रक्षक और जेल वार्डन जैसी सेवाओं में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की, साथ ही आयु में छूट जैसे अन्य प्रोत्साहन भी दिए।

विभिन्न पदों पर अग्निवीर के लिए 10 फीसदी आरक्षण

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने बुधवार को अग्निवीर को लेकर बड़ा ऐलान किया है| कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की लोकहित की योजना है और इसके माध्यम से स्किल और एक्टिव युवा तैयार होंगे। हरियाणा सरकार ने कांस्टेबल, खनन गार्ड, वन गार्ड, जेल वार्डन और विशेष पुलिस अधिकारी के पदों पर अग्निवीर के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है|

BIG BREAKING: पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा केंद्र सरकार ने की |  Central government made a big announcement for former firefighters | पूर्व  अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा ...

सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार द्वारा कांस्टेबल, खनन रक्षक, वन रक्षक, जेल वार्डन और विशेष पुलिस अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण होगा। सैनी ने कहा कि हमने यह प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ के पदों में भी तीन साल की आयु में छूट दी जाएगी।हालांकि अग्निवीरों के पहले बैच में यह आयु में छूट पांच साल होगी।

About Post Author