हरियाणा सरकार ने गरीबों के लिए शुरू की फ्लैट वितरण योजना, 8 अक्टूबर को होगा पहला ऑनलाइन ड्रॉ

KNEWS DESK- हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को एक खुशखबरी दी है। नायब सैनी सरकार पहली बार गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर फ्लैट प्रदान करने जा रही है। इस योजना के तहत पहले चरण में कुल 509 फ्लैट गरीबों को दिए जाएंगे, जिनके लिए 8 अक्टूबर को ऑनलाइन ड्रॉ आयोजित किया जाएगा।

योजना की मुख्य बातें-

सोनीपत के 5 डेवलपर्स ने 509 फ्लैट ऑफर किए हैं।

17 अक्टूबर तक चयनित लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।

प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल लगभग 200 स्क्वेयर फीट और कीमत मात्र 1.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है।

आवेदन प्रक्रिया वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हुई थी।

इस योजना के लिए कुल 815 आवेदन मिले थे, जिनमें से 794 लोग पात्र पाए गए हैं।

सोनीपत के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी और रोहतक में भी सर्वे जारी है। इन जिलों के डेवलपर्स ने लगभग 6500 फ्लैट ऑफर किए हैं, जिन्हें दूसरे चरण में लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

ड्रॉ में सबसे पहले घुमंतू जाति के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद विधवा महिलाओं, अनुसूचित जाति के लोग, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए तक हो, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से 1.40 लाख रुपए के बीच हो और अंत में जिनकी आय 1.40 लाख से 1.80 लाख रुपए तक हो, उन्हें फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।

हरियाणा हाउसिंग फॉर आल के डीजी डॉ. जे गणेशन ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कई बार अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। ये फ्लैट टाउन कंट्री प्लानिंग की ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत मुहैया कराए जाएंगे।

इस योजना से पहली बार उन गरीब परिवारों को घर मिलेगा, जो अब तक किराये पर रहने या असुविधाजनक परिस्थितियों में रहने को मजबूर थे। सरकार की यह पहल प्रदेश के आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए राहत और सम्मान का संदेश लेकर आई है।