‘हरियाणा सरकार दिल्ली के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ रही…’, आतिशी बोलीं- ‘मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाएंगे’

KNEWS DESK- दिल्ली जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली के लिए जितना पानी छोड़ना चाहिए, उतना नहीं छोड़ रही है और इसके बजाय वजीराबाद बैराज और मुनक नहर में पानी की आपूर्ति कम कर रही है|

आतिशी मार्लेना ने कहा, पिछले कुछ हफ़्तों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है| इस गर्मी के दौरान पानी की खपत और ज़रूरत बढ़ गई है लेकिन दिल्ली सरकार को हरियाणा से जितना पानी मिलना चाहिए, वह लगातार कम होता जा रहा है, चाहे वह वज़ीराबाद बैराज हो या मुनक नहर| हरियाणा दिल्ली के लिए जितना पानी छोड़ना चाहिए, वह नहीं छोड़ रहा है|

उन्होंने कहा-  हरियाणा सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 1 मई से 22 मई तक उन्होंने सीएलसी के लिए 719 क्यूसेक पानी छोड़ा है| सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे के अनुसार, हरियाणा ने मुनक नहर में 330 क्यूसेक और डीएसबी (दिल्ली सब-ब्रांच) में 330 क्यूसेक पानी छोड़ा है| 1 मई से 25 मई तक कुल 1049 क्यूसेक पानी छोड़ा गया लेकिन 23 मई से आपूर्ति में कमी आनी शुरू हो गई|

‘मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाएंगे’

आतिशी ने आगे कहा- पिछले एक सप्ताह से जब पानी की कमी है, मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और जब सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश का पानी दिल्ली को देने का आदेश दिया है, तो हरियाणा मुनक नहर की आपूर्ति कम कर रहा है| जल मंत्री ने कहा कि वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाएंगीऔर हरियाणा के सीएम को भी पत्र लिखेंगी|

About Post Author