हरियाणा: बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों ने की कार्रवाई की मांग, हाल ही में ‘किसान आंदोलन’ को लेकर दिया था विवादित बयान

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत किसान आंदोलन पर हाल ही में दिए अपने बयान पर चौतरफा घिर गई हैं। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंगना से माफी की मांग की है।

कंगना की मेंटल हेल्थ को लेकर उठाए सवाल

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ हरियाणा किसान कांग्रेस ने मंगलवार को कैथल में ‘बुद्धि शुद्धि हवन’ किया। इस दौरान उन्होंने कंगना की मेंटल हेल्थ को लेकर सवाल उठाए। हरियाणा और पंजाब के किसानों ने बीजेपी से मांग की है कि पार्टी कंगना के बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई करे। उनके दिए गए बयान के खिलाफ किसानों में काफी रोष है।

Farmers opened front against Kangana Ranaut demanded an apology for her  statement - India Hindi News मंडी में किसानों ने कंगना रनौत के खिलाफ खोला  मोर्चा, पुराने बयानों की दिलाई याद; माफी

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू की क्लिप पोस्ट की थी। जिसमें कंगना ने कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत न होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे। इसके अलावा कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्या का आरोप भी लगाया।

 

About Post Author