KNEWS DESK – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को ‘रेवाड़ी हाफ मैराथन’ में हिस्सा लिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में उत्साह और प्रेरणा पैदा करते हैं।
सीएम सैनी ने दिखाई हरी झंडी
बता दें कि रेवाड़ी हाफ मैराथन को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। युवाओं में जोश भरने के लिए सीएम सैनी ने भी उनके साथ दौड़ लगाई। उन्होंने कहा कि आज मैराथन, तिरंगा लेकर लोग निकले हैं। उसमें फर्स्ट, सेकंड, थर्ड, फोर्थ, जो बच्चे मैराथन के अंदर आए हैं, उनका इनाम में दिया है।
युवाओं ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का दिया संदेश
इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में उत्साह, प्रेरणा पैदा करते हैं और वे फिट रहते हैं। पीएम मोदी ने ‘फिट इंडिया’ अभियान शुरू किया और भारत दुनिया भर में शोहरत कमा रहा है। युवाओं ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का संदेश देते हुए राष्ट्रीय ध्वज लेकर मैराथन में हिस्सा लिया। मैराथन का आयोजन ‘एक दौड़ देश के नाम’ के उद्देश्य से किया गया था।