हरियाणा- बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार मनोहर लाल ने करनाल के पोलिंग केंद्र पर वोट डाला, जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के बाद पूर्व सीएम ने अपनी जीत का भरोसा जताया और कांग्रेस को अपने लिए चुनौती बताते हुए खारिज कर दिया।
मनोहर लाल का मुकाबला हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा से है। हरियाणा में ज्यादातर सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, हिसार जैसी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है।
करनाल बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल ने कहा कि मैंने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। इससे बीजेपी के सभी कार्यकर्ता खुश होंगे। मेरे सामने कांग्रेस प्रत्याशी कोई चुनौती नहीं है।
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटें-
हिसार, करनाल, अंबाला, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, सिरसा, रोहतक, गुड़गांव, भिवानी-महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है और कुल 223 प्रत्याशी हरियाणा से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: छठवें चरण की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी ने की वोट करने की अपील