KNEWS DESK- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में उस दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने पहुंचे, जिसकी इस महीने की शुरुआत में भीड़ ने चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हालांकि उनके दौरे से पहले ही मृतक के छोटे भाई ने कांग्रेस नेता से मिलने से इनकार कर दिया और आरोप लगाया कि नेताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
राहुल गांधी सुबह 8 बजे दिल्ली से विशेष विमान से कानपुर पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से फतेहपुर के लिए रवाना हुए। उनका कार्यक्रम बहुत संक्षिप्त है और वह पीड़ित परिवार से करीब आधा घंटा मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे कानपुर लौटकर असम के लिए रवाना हो जाएंगे।
राहुल गांधी के दौरे से पहले फतेहपुर में कुछ इलाकों में विरोध के स्वर भी देखने को मिले। हरिओम के घर जाने वाले रास्ते में विरोध में पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था – “दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ।” मृतक के छोटे भाई ने कहा, “हम सरकार से संतुष्ट हैं, किसी नेता को राजनीति करने की ज़रूरत नहीं है।”
वहीं कांग्रेस ने इस विरोध को साजिश करार दिया है। प्रदेश महासचिव विवेक नंद पाठक ने दावा किया कि मृतक के भाई ने यह बयान सरकारी दबाव में दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना दलित उत्पीड़न का प्रतीक है और राहुल गांधी सिर्फ संवेदना जताने आए हैं, न कि राजनीति करने।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए 11 अक्टूबर को लखनऊ में पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन देने के साथ-साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आवासीय योजना के तहत घर और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने की घोषणा की थी।
फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि को 2 अक्टूबर की रात रायबरेली जिले के जमुनापुर गांव में चोर समझकर भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस भीड़ हिंसा की घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला दिया था। विपक्षी दलों ने दलितों की सुरक्षा में नाकामी और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे।
पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को 10 अक्टूबर को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया।5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जिन पर लापरवाही का आरोप है।
फतेहपुर दौरे के बाद राहुल गांधी का अगला पड़ाव असम होगा। वे वहां हाल ही में निधन हो चुके लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के परिजनों से मुलाकात करेंगे। जुबिन गर्ग का निधन सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान हुआ था।