डिजिटल डेस्क- हरदोई जिले के नवोदय विद्यालय में बिजली की अव्यवस्था और अत्यधिक गर्मी के चलते बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि वोल्टेज बेहद कम होने से पंखे बहुत धीमी गति से चल रहे थे, जिससे छात्रों को गर्मी में भारी परेशानी हुई। इसी कारण स्कूल में पढ़ने वाले 20 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 12 बच्चों को तत्काल पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर हालत में दो छात्राओं को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
सभी छात्र 9वीं और 10वीं के छात्र
बीमार बच्चों में शैलजा पुत्री आशीष (कक्षा 10), पूजा पुत्री राजबहादुर (कक्षा 9), राखी पुत्री नारायण (कक्षा 11), सिया पुत्री जवानपाल (कक्षा 9) और हिमांशी पुत्री रामकिशोर (कक्षा 10) प्रमुख रूप से शामिल हैं। बताया गया कि सभी बच्चों ने रात में छोले-पूड़ी का भोजन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रमेश सिंह ने इस मामले को सामान्य बताया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में न तो खाने की समस्या है, न पानी की, बल्कि गर्मी के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। उनका कहना है कि प्रतिदिन 4 से 5 बच्चे इसी कारण से बीमार हो रहे हैं।
बड़ी संख्या में बच्चे हो रहे बीमार, स्कूल प्रबंधन बता रहा सामान्य
उन्होंने बताया कि 4 से 5 छात्राएं रात में, 8 से 10 बच्चे सुबह और 2 से 3 बच्चों को अभी अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने के बाद भी विद्यालय प्रशासन इसे सामान्य बता रहा है। अभिभावकों को सूचना दे दी गई है, लेकिन इस लापरवाही से विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।