KNEWS DESK- ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हो गई है। आपको बता दें कि अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। मस्जिद कमेटी को आज हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। ज्ञानवापी स्थित तहखाने में पूजा पाठ जारी रहेगी।
♦'व्यासजी के तहखाने' में पूजा पर रोक नहीं
♦6 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
♦HC ने कहा- 'कोई नुकसान नहीं होना चाहिए'#Vyasji#Vyasjibasement#Varanasi#GyanvapiCase #UttarPradesh pic.twitter.com/wXS3OVuMf9
— Knews (@Knewsindia) February 2, 2024
ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद व्यास जी के तहखाने में पूजा का आज दूसरा दिन है। इस फैसले के हिंदू पक्ष जितना खुश है, मुस्लिम पक्ष उतना ही ना-खुश। आज हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर होगी सुनवाई। वाराणसी में मुस्लिम धर्मगुरु की ओर से बंदी का ऐलान भी किया गया है। आज जुमे के दिन नमाज के दौरान मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश भी दिए गए।
ये भी पढ़ें- Poonam Pandey Death: पूनम पांडे के निधन की खबर पर फैंस को नहीं हो रहा विश्वास, बोले- ‘यकीन ही नहीं होता कि वो अब…’