KNEWS DESK… पीएम मोदी ने आज यानी 27 सितंबर को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बोदेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की, लेकिन जब तक मैं सीएम नहीं बना, गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई विज्ञान विद्यालय नहीं था.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे नाम पर कोई घर नहीं है, लेकिन मैंने देश की अनेक बेटियों के नाम पर घर देने के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि तीन दशकों से अधर में पड़ी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारी सरकार ने लाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों को घर, पानी, सड़क, बिजली और शिक्षा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. आज देशभर में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा पक्का घर बनाए जा चुके हैं. आदिवासियों को उनकी इच्छा के अनुसार घर बनाए गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे और यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां उन्होंने नारी शक्ति वंदन से जुड़े कार्यक्रम में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने महिला आरक्षण बिल को तीन दशकों तक रोके रखा. पीएम मोदी ने कहा, ”आरक्षण बिल पास होने के बाद विपक्ष महिलाओं को जाति, धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है.” कांग्रेस, सपा, जेडीयू, आरजेडी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण जोड़ने की मांग की है. साथ ही महिला आरक्षण कानून को जल्द से लागू करने की मांग उठायी है. पीएम ने कहा कि विपक्ष उज्ज्वला योजना का मजाक उड़ाया. जब हम मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने की बात कर रहे थे, तो उन्हें राजनीतिक समीकरणों की चिंता थी. उन्हें मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की चिंता नहीं थी, उन्हें केवल अपने वोट बैंक की चिंता थी. जब तीन तलाक के खिलाफ कानून लाया गया, तो वे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए क्यों नहीं खड़े हुए?”
यह भी पढ़ें…वाइब्रेंट गुजरात समिट समारोह में बोले पीएम मोदी,कहा-‘यह ब्रांडिंग नहीं, बॉन्डिंग का आयोजन’
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन
इससे पहले ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 20 साल पहले ‘वाइब्रेंट गुजरात’ के छोटे-छोटे बीज बोए थे और आज यह एक बड़े पेड़ के रूप में विकसित हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ऐसे समय में सफल हुआ जब तत्कालीन केंद्र सरकार राज्य की औद्योगिक प्रगति के प्रति उदासीन थी. इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने कहा कि देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है कि वह जल्द ही वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक एजेंसियां और विशेषज्ञ भी इस बात के संकेत दे रहे हैं.