KNEWS DESK… पीएम मोदी जो दिवसीय गुजरात दौरे पर गए हुए हैं। जहां पर आज पीएम का दूसरा दिन है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में सेमीकंडक्टर उघोग पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित भी किया।
दरअसल आपको बता दें कि सेमीकॉनइंडिया कॉन्फ्रेंस 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे सॉफ्टवेयर को अपडेट करना पड़ता है, वैसे ही प्रोग्राम को भी अपडेट करना पड़ता है। SEMCONINDIA के माध्यम से उद्योग, विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ संपर्क अपडेट रहते हैं। मेरा यह भी मानना है कि रिश्तों में मधुरता के लिए यह जरूरी है।’
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी पिछले साल SEMCONINDIA के पहले सेशन में हिस्सा लिया था। उस दौरान इस बात की चर्चा हो रही थी कि भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर में Invest क्यों किया जाए? अब जब हम एक साल बाद मिल रहे हैं तो सवाल बदल गया है. अब इस बात की चर्चा है कि Invest क्यों न करें? यानी एक महज एक साल में सवाल ही नहीं हवा का रुख भी बदल गया है। ये बदलाव आपसे और आपके प्रयासों से आया है।
यह भी पढ़ें… चेन्नई : G-20 की बैठक में बोले पीएम मोदी, धरती को बचाने के लिए शुरू किया इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस
पीएम मोदी ने मत्रीपरिषद के साथ की बैठक
पीएम मोदी ने कहा कि दो साल में भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना से ज्यादा हो गया है। 21वीं सदी के भारत में आपके लिए अनंत संभावनाएं हैं। भारत का लोकतंत्र, भारत की जनसांख्यिकी और भारत से मिलने वाला लाभांश आपके बिजनेस को डबल- ट्रिपल कर सकता है। इससे पहले बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राजकोट के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था।जिसेक बाद देर रात पीएम मोदी ने गांधीनगर के राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में पूरी मंत्रिपरिषद शामिल हुई। राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रमुख कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से बताया था। इसके साथ ही मंत्रियों अपने काम-काज का लेखा-जोखा प्रधानमंत्री के साथ साझा किया।
यह भी पढ़ें… गुजरात : पीएम मोदी ने राजकोट में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन