KNEWS DESK- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज पहुंचे। आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे। वो धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजन भी करेंगे।
महाकुंभ में मुख्यमंत्री का आगमन
महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संगम तट पर स्नान करने के बाद मुख्यमंत्री ने संतों और महंतों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आयोजन भारतीय संस्कृति की जीवंत परंपरा का प्रतीक है और इसमें शामिल होना गर्व की बात है।
इस्कॉन शिविर में आग, बड़ा हादसा टला
इसी बीच महाकुंभ में एक अप्रत्याशित घटना भी सामने आई। सेक्टर 18 में स्थित इस्कॉन के शिविर में आग लग गई। हालांकि, दमकल विभाग की टीम मौके पर तुरंत पहुंची और आग पर काबू पा लिया। सीएफओ (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने बताया कि आग से किसी भी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। संगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के प्रबंध किए गए हैं, जिससे आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस धार्मिक दौरे से महाकुंभ की भव्यता और बढ़ गई है। प्रयागराज में संगम तट पर किए गए स्नान और पूजन से धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया