गुजरात उपचुनाव: कडी में BJP की बड़ी जीत, विसावदर में AAP प्रत्याशी गोपाल इटालिया ने मारी बाजी

KNEWS DESK-  गुजरात में हुए विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कडी सीट पर शानदार जीत दर्ज की है, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने विसावदर सीट पर भाजपा को करारा झटका दिया है।

कडी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने विपक्षी दलों को पीछे छोड़ते हुए 38 हजार से ज्यादा मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। यह जीत भाजपा के लिए एक मनोवैज्ञानिक बढ़त साबित हुई है और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की मजबूती को दर्शाती है।

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के लिए यह उपचुनाव खास बन गया जब विसावदर सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। यह सीट परंपरागत रूप से बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही है, ऐसे में यह नतीजा राजनीतिक विश्लेषकों के लिए चौंकाने वाला रहा।

गोपाल इटालिया की इस जीत ने गुजरात में AAP के राजनीतिक भविष्य को एक नई दिशा दी है। यह जीत पार्टी के लिए एक संकेत है कि राज्य में अब विकल्प की राजनीति को लोग स्वीकार कर रहे हैं। इटालिया की लोकप्रियता और मजबूत जमीनी पकड़ ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

इन नतीजों से स्पष्ट है कि गुजरात की राजनीति में अब त्रिकोणीय मुकाबले की संभावनाएं बढ़ रही हैं। जहां बीजेपी अभी भी कई सीटों पर मज़बूत बनी हुई है, वहीं AAP धीरे-धीरे अपनी उपस्थिति को प्रभावी बना रही है।

ये भी पढ़ें-   ‘द ट्रेटर्स’ में बार-बार बदतमीजी कर फंसीं अपूर्वा मखीजा, फैन्स हुए नाराज