KNEWS DESK – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इनमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, हाउसिंग प्रोजेक्ट और स्मार्ट स्कूलों सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है।
1,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इन परियोजनाओं में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, हाउसिंग प्रोजेक्ट और स्मार्ट स्कूलों जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने की भी अपील की। शाह ने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने आने वाली पीढ़ी के लिए 100 दिनों में 30 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है और वो इस अभियान से जुड़े हुए हैं।
शाह ने कहा, “ये एक सुंदर अभियान है और ये बड़ी बात है कि एक नगर निगम 30 लाख पेड़ लगाएगा। लेकिन मैं अहमदाबाद के नागरिकों से पूछना चाहता हूं कि आपका योगदान क्या होगा?”