KNEWS DESK- ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित निक्की हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। मुख्य आरोपी निक्की के पति विपिन को पुलिस ने रविवार, 24 अगस्त 2025 को सिरसा चौराहे के पास एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, विपिन हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद कासना थाने के SHO ने कार्रवाई करते हुए उसे गोली मार दी। गोली विपिन के पैर में लगी, जिसके बाद उसे दोबारा हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, यह एनकाउंटर तब हुआ जब विपिन को हत्या में इस्तेमाल रसायन (केमिकल) की बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। कासना SHO ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे घायल कर दिया। एनकाउंटर के बाद विपिन ने बेशर्मी भरा बयान दिया, जिसमें उसने कहा, “मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने निक्की को नहीं मारा, वह अपने आप मरी है।”
21 अगस्त 2025 को विपिन ने अपनी पत्नी निक्की को अपनी मां के साथ मिलकर कथित तौर पर जिंदा जला दिया था। यह दिल दहला देने वाली घटना विपिन के मासूम बच्चे के सामने हुई थी। हत्या के बाद विपिन फरार हो गया था। निक्की की बहन कंचन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद निक्की के परिजनों ने कासना थाने के सामने धरना देकर न्याय की मांग की थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
पुलिस ने विपिन के साथ-साथ उसकी मां, सास, ससुर और जेठ को भी इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाया है। जांच में सामने आया कि निक्की को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपियों ने कार की मांग की थी, जिसके लिए निक्की को शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं दी गईं।
निक्की के पिता ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “मेरी बड़ी बेटी ने मुझे फोन कर बताया कि क्या हुआ है। हम अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक निक्की 70 प्रतिशत जल चुकी थी। पड़ोसियों ने उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन दरिंदों ने मेरी बेटी के साथ ऐसा करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। क्या उन्हें किसी की बेटी को जलाते वक्त दर्द नहीं हुआ? उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।”