‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में सीतापुर पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, अव्यवस्थाओं को देख अफसरों को जमकर लगाई फटकार

KNEWS DESK: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी देवी पटेल, प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति और वन मंत्री केपी मलिक पौधारोपण कार्यक्रम में सीतापुर पहुंचे| एक पेड़ मां के नाम से कार्यक्रम का राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने शुभारम्भ किया| इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए अफसरों की जमकर फटकार लगाई।

पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शनिवार को सीतापुर के खैराबाद में मद्रास रेजीमेंट के ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में पहुंचीं। यहां उन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान एपीटीसी के जवान, एनसीसी के जवान, स्कूली बच्चे सहित जिले के कई विधायक व अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे| कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा|

Sitapur News | Anandiben Patel Video Viral | UP News | Live News | Sitapur  Breaking News | UP Governor News | Sitapur News : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने  अपनी ही सरकार

वृक्षारोपण में किए गए इंतजाम को लेकर को लेकर नाराजगी

वृक्षारोपण करने के बाद राज्यपाल जी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित पर किया| इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण में किए गए इंतजाम को लेकर को लेकर नाराजगी जताते हुए मंच पर से ही जिला प्रशासन और वन विभाग के अफसरों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, मां को याद करके एक पेड़ लगाना था, लेकिन जिम्मेदार लोगों को यह नहीं पता है कि पेड़ कैसे लगाना है| आप लोग इतने बड़े-बड़े पौधे लेकर आएं हैं लेकिन उनको लगाने के लिए इतने छोटे-छोटे गड्ढे खोदे गए हैं। वन विभाग तो यह काम करता रहता है, कहां गया वन विभाग| अगर मुझे पता होता कि ऐसा कार्यक्रम होगा तो मैं नहीं आती| माताओं के नाम पर पेड़ लगाने की बात पर आप लोग सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं|

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीतापुर में किया पौधरोपण, बच्‍चों में भी किया  वितरण – Daily Insider

बच्चों को पता ही नहीं कि पेड़ लगाना कैसे है

इस कार्यक्रम में वन विभाग, वन मंत्री, सेना के जवान, पुलिस और होमगार्ड के अलावा एनसीसी व एनएसए के छात्र भी हैं, हमें बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित करना था, पर ऐसा नहीं हुआ| बच्चों को पता ही नहीं कि पेड़ लगाना कैसे है| मंत्री को आकर व्यवस्थाओं को देखना  चाहिए था| मेरा स्वभाव है कि जो अच्छा काम नहीं करता है, उसको मैं डांट लगाती हूं। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि जो वृक्षारोपण के समय खामियां नजर आई हैं उनको जल्द से जल्द दूर किया जाए और जो वृक्ष लगाए गए हैं उनका समुचित ध्यान दिया जाए।

About Post Author