KNEWS DESK- बीते दिन यानी 18 फरवरी को सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार MSP पर कपास खरीदने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारतीय कपास निगम हमारे किसानों से 5 साल के लिए लीगल एग्रीमेंट करेगा।
♦MSP पर कपास खरीदने के लिए सरकार तैयार
♦भारतीय कपास निगम करेगा एग्रीमेंट
♦केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी#FarmersProtest#FarmersProtest2024 #Delhi pic.twitter.com/zYi4fK1U8i
— Knews (@Knewsindia) February 19, 2024
बैठक में क्या- क्या हुआ?
बैठक के दौरान सरकार ने किसानों को चार फसलों पर MSP की गारंटी का प्रस्ताव दिया। बात करें इन चार फसलों की तो इसमें मसूर दाल, उड़द दाल और तूर दाल, कपास शामिल है लेकिन किसानों की मांग है कि सरकार सभी फसलों पर MSP की गारंटी दे।
इसलिए आंदोलन कर रहे किसान
किसान संगठन एमएसपी की गारंटी की मांग कर रहा है। साथ ही वो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की भी मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं पेंशन और ऋण माफी भी किसानों के आंदोलन के बड़े मुद्दे हैं। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले आंदोलन के दौरान जितने भी मुकदमें दर्ज किए गए हैं किसान संगठन उसको भी खत्म करने की मांग कर रहा है।