गोवा नाइट क्लब हादसा, मालिक अजय गुप्ता हिरासत में, दो साझेदार अब भी फरार

KNEWS DESK- गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में शनिवार रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद कार्रवाई तेज हो गई है। राज्य पुलिस ने मंगलवार को क्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में ले लिया। वह इस मामले में गिरफ्तार किए गए छठे आरोपी हैं।

गोवा पुलिस के अनुसार, अजय गुप्ता और एक अन्य मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था, क्योंकि जांच टीम उन्हें उनके दिल्ली स्थित आवास पर नहीं ढूंढ़ पाई थी। बाद में गुप्ता को दिल्ली में ट्रेस कर हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि क्लब के दो अन्य मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा अब भी फरार हैं। दोनों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और उनकी तलाश जारी है।

हादसे में मारे गए लोगों में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी सुभाष छेत्री भी शामिल थे। 25 वर्षीय सुभाष दो साल पहले प्रशिक्षु शेफ के तौर पर गोवा गए थे और हादसे के समय रसोई में काम कर रहे थे। उनके परिजनों ने क्लब प्रबंधन को सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हादसा बुनियादी अग्नि सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का नतीजा है।

सुभाष की बहन उर्मिला छेत्री ने रोते हुए कहा, “जब मुझे पता चला कि मेरे भाई का नाम मृतकों की सूची में है, तो मैं समझ नहीं पाई कि यह खबर अपने माता-पिता को कैसे बताऊं। वह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे।” सुभाष के चाचा दिलीप छेत्री ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि क्लब प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

गोवा पुलिस मामले की बहुस्तरीय जांच कर रही है। फिलहाल फोकस यह पता लगाने पर है कि क्या नाइट क्लब में आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण मौजूद थे, और क्या स्थानीय नियमों का पालन किया गया था। हादसे के बाद राज्य सरकार भी दबाव में है, जबकि पीड़ित परिवार स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि वे किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *