KNEWS DESK – 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में उत्साह और समारोह का माहौल देखने को मिला। हैदराबाद में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। हालांकि, उनके झंडा फहराने को लेकर सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि तिरंगा फहराकर राष्ट्रवादी होने का दिखावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यही ओवैसी हैं जो स्वतंत्रता आंदोलन के मूल मंत्र “वंदे मातरम्” का विरोध करते रहे हैं, ऐसे में उनके द्वारा ध्वजारोहण करना केवल दिखावा है। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि राष्ट्र के प्रति सम्मान किसी औपचारिकता से नहीं, बल्कि स्वाभाविक भावना से झलकना चाहिए।
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के कई केंद्रीय और राज्य मंत्रियों ने भी अपने-अपने स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर तिरंगा फहराकर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए’ के सिद्धांत पर देश आगे बढ़ रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने की ऐतिहासिक घटना को याद करते हुए कहा कि बीते 76 वर्षों में भारत के संविधान ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन इसके बावजूद देश की एकता और अखंडता मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना साकार होती दिखाई दे रही है, जिसमें संविधान की भूमिका अहम रही है।