Budget 2024 में तोहफा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए ये बड़े ऐलान…

KNEWS DESK-  मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज यानी 23 जुलाई को पेश किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने टेक इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि फोन और मोबाइल चार्जर जैसी चीजों पर सीमा शुल्क 15 परसेंट कम किया जाएगा, जिससे कीमत में भारी कटौती हो जाएगी।

मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर मूल सीमा शुल्क #BCD को घटाकर 15% किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में घरेलू सामानों में काफी उछाल देखा गया है इसलिए इसको बढ़ावा देने के लिए मोबाइल पार्ट्स, पीवीसी और मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर लगने वाले सीमा शुल्क 15 परसेंट तक कम होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए ये बड़े ऐलान

भारतीय स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को मजबूत करने के लिए सभी वर्गों के निवेशकों के लिए एंजेल टैक्स समाप्त किया जाएगा।

विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स की दर 40% से घटाकर 35% की जाएगी।

देश में घरेलू क्रूज संचालित करने वाली विदेशी शिपिंग कंपनियों के लिए सरल कर व्यवस्था।

आयकर अधिनियम, 1961 को संक्षिप्त और पढ़ने में आसान बनाया जाएगा।

मूल्यांकन वर्ष के अंत से 3 वर्ष के बाद पुनर्मूल्यांकन तभी खुलता है जब बची हुई आय ₹50 लाख या अधिक हो, मूल्यांकन वर्ष के अंत से अधिकतम 5 वर्ष की अवधि तक।

कुछ ब्रूडस्टॉक, पॉलीकैथे कीड़े, झींगा और मछली फ़ीड पर बीसीडी को 5% तक कम किया जाएगा।

बत्तख या हंस से प्राप्त वास्तविक डाउन फिलिंग सामग्री पर बीसीडी को कम किया जाएगा।

स्पैन्डेक्स यार्न के निर्माण के लिए मेथिलीन डिफेनिल डायसोसायनेट (एमडीआई) पर बीसीडी को 7.5 से घटाकर 5% किया जाएगा।

कैंसर रोगियों को राहत देने के लिए तीन और दवाओं पर सीमा शुल्क पूरी तरह हटाया जाएगा।

मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर मूल सीमा शुल्क #BCD को घटाकर 15% किया जाएगा।

25 महत्वपूर्ण खनिजों को सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी और उनमें से दो पर बीसीडी कम किया जाएगा।

देश में सौर कोशिकाओं और पैनलों के निर्माण में उपयोग के लिए छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं की सूची का विस्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को दिया गया खास तोहफा, जानें किसे क्या मिला…?

About Post Author