KNEWS DESK… उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट और उत्तराखंण्ड की बागेश्वर सीट पर उपचुनाव होने वालें हैं. जिसके लिए तारीख की भी घोषणा कर दी गई है. दोनों ही सीटों पर सिंतम्बर को मतदान होंगें और 8 सितम्बर को मतगणना होगी.
दरअसल आपको बता दें कि हाल ही सपा से विधायक दारा सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए थे और घोसी की विधानसभा सीट खाली हो गई थी. जिसपर अब 5 सितम्बर को मतदान होने जा रहे हैं. रिक्त पड़ी इन दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. तो वहीं पर दूसरी तरफ बागेश्वर से विधायक चंदन राम दास का निधन हो गया था और सीट रिक्त हो गई थी. जिसके बाद यहां पर भी उपचुनाव होने जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास का 26 अप्रैल को निधन हो गया था. कैबिनेट मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ देर के बाद ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
लगातार 4 बार विधायक रहे चंदन राम दास
जानकारी के लिए चंदन राम दास ने 1997 में नगर पालिका बागेश्वर से पहला चुनाव जीता था. उन्होंने 2007 में पहला विधानसभा चुनाव जीता. चंदन राम दास 2007, 2012, 2017 और 2022 में जीत दर्ज कर विधायक बने थे. बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार बालकृष्ण को बागेश्वर विधानसभा सीट पर हराया था. तब उन्होंने 14,567 के अंतर से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्हें 33,792 और प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार को 19,225 वोट मिले थे.
दारा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को 94,206 मतों से चखाया था हार का मजा
बता दें कि बता दें कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में घोसी सीट से सपा की टिकट पर लड़े दारा सिंह को कुल 1,80,420 मत मिले थे. तो वहीं पर दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी विजय राजभर को 86,214 वोट ही मिले थे. तीसरे नम्बर रहे बसपा के उम्मीदवार को 54,248 वोट मिले थे. सपा प्रत्याशी दारा सिंह ने 94,206 मतों से भाजपा उम्मीदवार को हराते हुए जीत हासिल की थी.