गाजीपुरः दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बोले- गाजीपुर को बनाना है नंबर-1

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रविवार को गाजीपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर अपना बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाजीपुर को नंबर-1 जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और यहां विकास की दिशा में कई बड़े प्रोजेक्ट जारी हैं। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरों में भारी कटौती कर व्यापारियों और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि अब आम लोगों की जरूरत की कई वस्तुओं पर जीएसटी शून्य कर दी गई है।

आजम खान की रिहाई और भारत-पाक मैच पर बयान

आजम खान की रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार न्यायालय के आदेश का सम्मान करती है और अपराधियों को अदालत के जरिये कड़ी से कड़ी सजा दिलाना ही सरकार की प्रतिबद्धता है। वहीं भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खेल में भी दुश्मनों जैसा व्यवहार करता है, जबकि हमारे खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर जीत दर्ज करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।

विपक्ष पर बोला हमला

डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी तुष्टिकरण की नीति का पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पेट में सिर्फ सत्ता की भूख है और जनता की पीड़ा से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने तंज कसा कि अपने शासन काल में अखिलेश यादव सिर्फ मुंबई से कलाकार बुलाकर सैफई में डांस कराने में व्यस्त रहते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को देश की जमीनी हकीकत तक का अंदाजा नहीं है।

विकास कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण

अपने दौरे के दौरान बृजेश पाठक ने भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद अफसरों संग बैठक कर जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से भी संवाद किया। डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया।