KNEWS DESK- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ऑरा चिमेरा सोसाइटी में किराया वसूलने गई मकान मालकिन की उनके ही किरायेदार दंपति ने कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया गया।
मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो अपने पति उमेश शर्मा के साथ राजनगर एक्सटेंशन में रहती थीं। पुलिस के अनुसार, दीपशिखा शर्मा अपने दूसरे फ्लैट का करीब छह महीने से बकाया किराया लेने किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता के पास गई थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक हो गया और आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।
जब देर रात तक दीपशिखा शर्मा घर नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई। तलाश के दौरान सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें दीपशिखा शाम के समय किरायेदारों के फ्लैट की ओर जाती दिखीं, लेकिन वापस लौटती नजर नहीं आईं। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
परिजनों ने सोसाइटी के लोगों के साथ मिलकर किरायेदारों के फ्लैट पर पहुंचकर तलाशी ली। इसी दौरान आरोपी दंपति वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही थाना नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तलाशी के दौरान फ्लैट के अंदर एक लाल रंग के बैग से दीपशिखा शर्मा का शव बरामद किया गया, जिसे टुकड़ों में काटकर छिपाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी उपासना ने बताया कि 17 दिसंबर 2025 की रात करीब 11:15 बजे हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किराया विवाद के दौरान यह वारदात की गई। पुलिस ने आरोपी किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।