अमरोहा की केमिकल फैक्ट्री में हुआ गैस रिसाव, जान बचाने को भागते नजर आये लोग

डिजिटल डेस्क- अमरोहा जिले के औद्योगिक नगर गजरौला में बेस्ट क्रॉप केमिकल कंपनी के प्लांट से जहरीली गैस रिसाव का मामला सामने आया है। गैस लीकेज के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। जहरीली धुंध चारों तरफ फैल गई, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। मौके पर पहुंची नगर पालिका टीम ने कंपनी प्रबंधन को सख्त चेतावनी जारी की है।

चारों तरफ बनी धुंध जैसी परत

गजरौला में स्थित बेस्ट क्रॉप केमिकल कंपनी के प्लांट से अचानक जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। कुछ ही देर में यह गैस पूरे नगर के अलग-अलग हिस्सों में फैल गई, जिससे चारों तरफ धुंध जैसी परत बन गई। लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें आने लगीं जिसके बाद नगर पालिका गजरौला की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

तुरंत लीकेज सही करने के लिए दिए निर्देश

टीम ने कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों को फौरन गैस लीकेज रोकने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि अगर लीकेज पर काबू नहीं पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। मौके पर कंपनी कर्मचारियों ने भी गैस लीकेज की घटना को स्वीकार किया। फिलहाल नगर पालिका की निगरानी में लीकेज पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं

स्थानीय लोग मास्क लगाकर, सड़क पर निकल रहे

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग एहतियात के तौर पर चेहरे पर मास्क लगाकर निकल रहे हैं। स्थानीय लोग प्रदूषण नियंत्रण विभाग से भी तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं