पंजाब की तरनतारन जेल में गैंगवार, सिद्धू  मूसेवाला हत्याकांड मामले में शामिल आरोपियों के बीच खूनी भिड़त, दो की मौत 

चंड़ीगढ़, पंजाब के तरनतारन जेल में बंद आरोपियों के बीच खूनी गैंगवार हो गई. इस गैंगवार में सिद्धू मूसेवाला का हत्याकांड में शामिल दो बदमशों की मौत हो गई और एक  आरोपी घायल है . जिसको जेल प्रशासन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया है.    

डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि रविवार को दोपहर तीन बजे जेल के अंदर बंद आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बात ये झगड़ा खूना संघर्ष में बदल गया. इस झगड़े में सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में शामिल रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. साथ ही एक आरोपी घायल हो गया. जिसको जेल प्रशासन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बता दें कि पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. मिद्दूखेड़ा की 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग का मानना था कि विक्की मिद्दूखेड़ा के हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी.   

About Post Author