KNEWS DESK- हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगवार का साया लगातार गहराता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार सुबह मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को गैंगस्टरों ने निशाना बनाने की कोशिश की। एल्विश के सेक्टर-56 स्थित घर पर सुबह 5:30 बजे के करीब 10-12 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
पुलिस के अनुसार, तीन नकाबपोश हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एल्विश यादव के घर पहुंचे और ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि फायरिंग के समय एल्विश स्वयं घर पर मौजूद नहीं थे। वे फिलहाल विदेश में हैं। उस वक्त घर में उनके माता-पिता और एक केयरटेकर मौजूद थे, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
गुरुग्राम पुलिस इस हमले की हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इसे सुनियोजित हमला मान रही है।
गौरतलब है कि ठीक एक महीने पहले (14 जुलाई) को बॉलीवुड सिंगर राहुल फाज़िलपुरिया की कार पर भी फायरिंग की गई थी। उस घटना में उनके फाइनेंसर की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर सुनील सरधानिया (हिमांशु भाऊ गैंग) ने ली थी।
राहुल फाज़िलपुरिया और एल्विश यादव अच्छे दोस्त माने जाते हैं। इससे पहले सांपों के जहर के अवैध कारोबार में भी दोनों के नाम सामने आए थे और ED ने पूछताछ भी की थी। फाजिलपुरिया को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी।
एल्विश यादव के मामले में अभी तक किसी धमकी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह घटना कहीं न कहीं गैंगवार से जुड़ी हुई प्रतीत होती है। पुलिस इस केस को फाजिलपुरिया हमले से जोड़कर भी देख रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सोशल मीडिया से जुड़े चर्चित चेहरों को निशाना बनाने की रणनीति भी हो सकती है।