G-20 शिखर सम्मेलन : सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से ली 20 बुलेट प्रुफ कारें, जानिए इनकी खासियत

KNEWS DESK… भारत में पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए विश्व के कई राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष नेतागण आ रहे हैं. भारत इस G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहा है. G-20 शिखर सम्मेलन के लिए तकरीबन सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा इंतजामों से लेकर मेहमानों के ठहरने तक सभी व्यवस्था पूरी हो चुकी है.

दरअसल आपको बता दें कि G-20 में शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने वाले दुनियाभर के प्रमुख राजनेताओं का दिल्ली आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार की शाम नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत आने वाले हैं. इस आयोजन को लेकर सरकार बड़े स्तर पर तैयारियां की है. आगंतुक नेताओं को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने 20 बुलेटप्रूफ कारें भी किराए पर ली हैं.

यह भी पढ़ें… G-20 शिखर सम्मेलन : दिल्ली में जानिए कौन कहां पर रूट डायवर्ट

सुरक्षा की दृष्टि से ली गई 20 बुलेट प्रुफ कारें

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने 18 करोड़ रुपए के 20 बुलेट प्रूफ कारें किराये पर ली है. जबकि PIB फैक्ट चेक ने एक ट्वीट जारी करते हुए लिखा है कि भारत सरकार ने G-20 शिखर सम्मेलन के दौरे पर भारत आने वाले नेताओं की सुरक्षा को देखते हुए 18 करोड़ रुपए में 20 ऑडी बुलेट रेसिस्टेंट कारें लीज पर ली हैं. कोई भी कार खरीदी नहीं गई है. सभी HoS/HoG यात्राओं के लिए BR कारों का प्रावधान स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल प्रक्रिया है. G-20 शिखर सम्मेलन में उपस्थित विश्वभर के नेताओं की सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुलेट प्रूफ कारें किराए पर ली गई हैं. बता दें कि कई कंपनियां अपनी कुछ कारों के ऑर्मर्ड मॉडल भी तैयार करती हैं एवं उसे बेचती हैं. कई ऑर्मर्ड कारों में तो कैमिकल अटैक एवं मिसाइल अटैक से भी बचने की क्षमता होती है. इस समय जब देश की राजधानी दिल्ली में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेता उपस्थित होंगे तो ऐसे में उनके लिए बुलेट प्रूफ कारें किराए पर ली जा रही हैं. इन कारों पर गोलियों का भी कोई असर नहीं होता है.

About Post Author