पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नई रहन-सहन व्यवस्था तय, जल्द होंगे छतरपुर फार्महाउस में शिफ्ट

KNEWS DESK- देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जिन्होंने 22 जुलाई को अपने पद से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था, अब सार्वजनिक जीवन से लगभग एक महीने की चुप्पी के बाद फिर से सुर्खियों में हैं। 30 अगस्त को उन्होंने अपनी पेंशन के लिए आवेदन किया और अब उनके रहने की व्यवस्था को लेकर भी नई जानकारी सामने आई है।

जब तक उन्हें सरकारी बंगला आवंटित नहीं हो जाता, जगदीप धनखड़ अगले सप्ताह सोमवार से छतरपुर के 15 गदाईपुर फार्म हाउस में अस्थायी रूप से शिफ्ट होंगे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति को मिलने वाले टाइप-8 सरकारी बंगले की मांग की है।

शहरी विकास मंत्रालय के डायरेक्टर ऑफ एस्टेट ने उनके लिए 34, एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित टाइप-8 बंगला खाली कराया है। हालांकि, CPWD (सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) के अनुसार, इस बंगले में मरम्मत और साज-सज्जा का कार्य जारी है, जिसमें करीब तीन महीने का समय लग सकता है। ऐसे में धनखड़ फिलहाल अपने छतरपुर फार्महाउस में ही रहेंगे।

भारत में पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री को पद से हटने के बाद दिल्ली में टाइप-8 बंगला दिया जाता है।
यदि वे यह बंगला नहीं लेना चाहते, तो नियमों के तहत उन्हें उनके पैतृक स्थान पर 2 एकड़ भूमि आवंटित की जा सकती है।
जगदीप धनखड़ ने नियम के अनुसार, सरकारी आवास की मांग की है।

पूर्व उपराष्ट्रपति ने अपने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य समस्याएं बताया था। हालांकि, उनके अचानक लिए गए इस फैसले से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी और कई सवाल भी खड़े हुए थे। गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनकी तबीयत को ही इस्तीफे की मुख्य वजह बताया था।

देश का अगला उपराष्ट्रपति अब 9 सितंबर को होने वाले चुनाव के बाद चुना जाएगा। ऐसे में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद बनी शून्यता जल्द ही समाप्त हो जाएगी।