KNEWS DESK- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, भारतीय राजनीति की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और शांति प्रिय शख्सियत, अब हमारे बीच नहीं रहे। 92 वर्ष की आयु में, उन्होंने 26 दिसंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली। उनका निधन न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में एक युग के समापन जैसा है। डॉ. सिंह का जीवन भारतीय राजनीति में उनके संयम, दूरदर्शिता, और निष्ठा का प्रतीक था।