एक देश, एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बड़ी जानकारी,23 सितम्बर को होगी पहली बैठक

KNEWS DESK… लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार ने एक देश, एक चुनाव का मामला उठाया है. जिसे लागू करने के लिए कदम भी बढ़ा दिए हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है.

दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा एक देश, एक चुनाव को लेकर गठित की गई कमेटी की पहली बैठक 23 सितम्बर को होने जा रही है. जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी में अध्यक्ष के अलावा 7 अन्य लोगों को शामिल किया गया है. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुनाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभआष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठरी शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़ें… ‘एक देश एक चुनाव’ कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विपक्ष कर रहा विरोध

About Post Author