‘एक देश एक चुनाव’ कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विपक्ष कर रहा विरोध

KNEWS DESK… केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है और इसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनाए गए हैं. रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी कानून के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और एक देश, एक चुनाव की संभावना का पता लगाएगी.

दरअसल आपको बता दें कि इस कमेटी के सदस्यों को लेकर आज ही नोटिफेकेशन जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की कमेटी के सदस्यों के नाम की जानकारी आज सामने आ सकती है. वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से अब अटकले लगाई  जा रही है कि क्या इस बार का लोकसभा चुनाव समय से पहले हो जाएगा. बता दें कि, सरकार ने 18-22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें कई अहम बिल जैसे यूनिफॉर्म सिविल कोड, महिला आरक्षण और वन नेशन वन इलेक्शन को पेश किया जा सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के इस फैसले का विपक्ष कांग्रेस विरोध कर रहा है. पार्टी का कहना है कि,  ‘पूरे देश में एक साथ चुनाव कराए जाने की क्या जल्दी है? देश में महंगाई समेत कई मुद्दे हैं जिनपर सरकार को पहले एक्शन लेना चाहिए.’ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि इस मुद्दे पर केंद्र की नीयत साफ नहीं है. वहीं AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार के इस कदम पर नाराजगी जताई.

 

About Post Author