KNEWS DESK – गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 169 भारतीय नागरिक थे। अब तक की सबसे चौंकाने वाली जानकारी ये सामने आई है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय रुपाणी भी इस विमान में सवार थे। उनकी विमान में मौजूदगी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
घटना के बाद एयर इंडिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, और अहमदाबाद पुलिस की ओर से तत्काल हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि पीड़ितों के परिवारों को जानकारी दी जा सके। एयर इंडिया हेल्पलाइन: 1800 5691 444, अहमदाबाद पुलिस हेल्पलाइन: 079-25620359, नागरिक उड्डयन मंत्रालय: 011-24610843, 9650391859
चश्मदीद ने बताई हादसे की भयावहता
एक चश्मदीद ने बताया कि,”मेरा ऑफिस घटनास्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है। अचानक एक तेज़ धमाका सुनाई दिया और इलाके में घना धुआं फैल गया। जब मौके पर पहुंचे तो देखा, विमान के पंख गिर चुके थे, चारों ओर आग और अफरा-तफरी का माहौल था। आसपास की एक बिल्डिंग जहां डॉक्टर रहते हैं, वह भी प्रभावित हुई है।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तुरंत अस्पताल पहुंच गए जहां घायलों का इलाज चल रहा है। वे डॉक्टरों से मिलकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।