KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं| पूर्व सीएम के खिलाफ महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज की गई है| भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से सम्बंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत FIR दर्ज की है| FIR में पूर्व सीएम के अलावा महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं|
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामला तब चर्चा में आया, जब ED ने दावा किया कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है, जिसमें पता चला है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने UAE में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपए लिए थे| वहीं महादेव बुक का मालिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत अब ED की गिरफ्त में है|
इस मामले पर भूपेश बघेल ने कहा कि यह व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह महादेव ऐप का मालिक है| हैरानी वाली बात तो ये है कि महीनों से इस मामले की जांच कर रही ED को अभी तक ये बात नहीं पता थी| राज्य की जनता सब समझ रही है| वह बीजेपी और उसकी सहयोगी ED को चुनाव में करारा जवाब देगी|