KNEWS DESK- धार्मिक नगरी काशी से एक ऐतिहासिक और श्रद्धालुओं के लिए बेहद राहत भरी पहल की शुरुआत होने जा रही है। अब श्रद्धालु देश-विदेश में कहीं से भी बनारस के 6 प्रमुख मंदिरों में निशुल्क ऑनलाइन पूजन करा सकेंगे। इसकी शुरुआत 14 सितंबर, जीवित्पुत्रिका व्रत के पावन अवसर पर मां संतान लक्ष्मी के पूजन से होगी।
यह पहली बार है जब भारत में किसी धार्मिक नगरी के इतने प्रमुख मंदिरों में एक साथ ऑनलाइन पूजन की सुविधा बिना किसी शुल्क के दी जा रही है। इस सेवा की पहल बड़ी शीतला मंदिर के महंत परिवार की ओर से की गई है।
इन 6 मंदिरों में मिलेगी निशुल्क ऑनलाइन पूजन सेवा–
- बड़ी शीतला मंदिर
- बाबा कालभैरव मंदिर
- महालक्ष्मी मंदिर
- अन्नपूर्णा मंदिर
- गौरीकेदारेश्वर मंदिर
- लोलार्केश्वर महादेव मंदिर
महंत पं. शिवप्रसाद पांडेय लिंगिया महाराज की प्रेरणा से उनके पुत्र पं. अवशेष पांडेय कल्लू महाराज ने इस सेवा की शुरुआत की है। श्रद्धालुओं को सिर्फ अपना नाम, गोत्र और स्थान बताकर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। देश-विदेश से जुड़ने वाले श्रद्धालुओं को पूजन के बाद प्रसाद और वीडियो कूरियर के माध्यम से भेजा जाएगा। स्थानीय श्रद्धालुओं को मंदिर बुलाकर प्रसाद और पूजन का वीडियो सौंपा जाएगा।
पूरी सेवा बिल्कुल निशुल्क है। इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। सेवा का उद्देश्य केवल श्रद्धालुओं की आस्था की पूर्ति और सुविधा देना है।
पूजन के लिए बुकिंग मोबाइल नंबर 7459016660 पर की जा सकती है। इस नंबर पर अपना पूरा नाम, गोत्र का नाम और स्थान (पता) भेजकर पंजीकरण कराया जा सकता है। पूरे पूजन की देखरेख और निगरानी महंत परिवार द्वारा की जाएगी ताकि सभी पूजन विधिवत और शास्त्र सम्मत रूप से संपन्न हो सकें।