रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा
उत्तराखंड – देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की के राधा कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहों के वायरल वीडियो के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया है।
दरअसल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आईआईटी रुड़की पहुंची और टीम ने राधा कृष्ण भवन की मेस के अंदर खाने और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए साथ ही सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया। इसके अलावा टीम ने संस्थान को चूहों से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि आईआईटी रुड़की के राधा कृष्ण मेस में कढ़ाई और कुकर में चूहे मिलने के बाद संस्थान चर्चाओं में हैं। वहीं मेस के खाना बनाने के बर्तनों में चूहों के मिलने के बाद आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी जांच पड़ताल के लिए IIT रुड़की पहुंची और कई घंटों से टीम जांच पड़ताल करने में लगी रही हैं।
वहीं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार पाण्डेय का कहना हैं कि IIT रुड़की के एक मेस के खाने और अन्य खाद्य सामग्री के कई सैंपल लिए गये है और मेस में गंदगी मिलने पर मेस संचालक को नोटिस भी दिया गया है। कैंटीन संचालक के विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।