KNEWS DESK- बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। राजधानी ढाका समेत कई शहरों में युवा सड़कों पर उतर आए, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई जगह हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं, जबकि प्रशासन हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है।
राजशाही में ‘भारतीय आधिपत्य विरोधी जुलाई 36 मंच’ के बैनर तले बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और भारत के सहायक उच्चायोग की ओर मार्च करने की कोशिश की। हालांकि, दंगा नियंत्रण में तैनात पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भारत विरोधी नारे लगाए जाने की पुष्टि हुई है, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई।
इसी तरह खुलना में ‘यूनिटी अगेंस्ट इंडियन हेजेमनी’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी। पुलिस के साथ-साथ सेना और नौसेना के जवानों को भी तैनात किया गया, जिन्होंने मिलकर प्रदर्शनकारियों को मिशन क्षेत्र की ओर बढ़ने से रोक दिया। खुलना के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ताजुल इस्लाम ने बताया कि कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजामों के चलते प्रदर्शनकारी किसी भी संवेदनशील स्थल तक नहीं पहुंच सके और शांतिपूर्ण रैली के बाद वापस लौट गए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उस्मान हादी की मौत को लेकर जांच की प्रक्रिया जारी है। बढ़ते विरोध और तनाव को देखते हुए कई इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि हालात को और बिगड़ने से रोका जा सके।