KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फ्लाइंग किस विवाद पर आज TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि जब BJP के सांसद पर हमारे महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे तब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुछ नहीं बोलीं और अब फ्लाइंग किस की बात कर रहीं हैं। बुधवार को स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया कि संसद से जाते वक्त राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस का इशारा किया है।
आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने आगे कहा कि उस समय महिला सांसद भी बैठी थीं इसके बाद कई महिला BJP सांसदों ने राहुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है। अब इस मामले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नया विवाद शुरू हो गया है जहां BJP राहुल गांधी पर हमलवार है तो वहीं कई विपक्षी सांसद राहुल के समर्थन में आ गए हैं। मीडिया से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा है कि जब BJP सांसद पर हमारी चैंपियन रेस्लर्स के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे तब केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने कुछ नहीं कहा अब वह फ्लाइंग किस की बात कर रहीं हैं। महिला पहलवानों ने BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है 3-4 महीने जंतर-मंतर पर पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर कुश्ती महासंघ को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की थी।
गंगा में मेडल बहाने की पहलवानों ने की थी घोषणा
जानकारी के लिए बता दें कि नई संसद भवन के सामने पहलवानों ने 28 मई को प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। धारा 144 लागू होने के कारण पहलवान वहां नहीं जा पाए। जंतर-मंतर से हटने के 2 दिन बाद वह हरिद्वार गए और अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया था। इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत ने हस्तक्षेप किया और पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें समझाया और पहलवानों की तरफ से 5 दिन में कार्रवाई करने की मांग के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। 1599 कागजों की चार्जशीट में 10 मामले 44 गवाह और 108 लोगों के बयान दर्ज हैं।