रिपोर्ट-शीरब चौधरी
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से होकर गुजर रही गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है 3 लाख क्यूसके पानी छोड़ने के बाद गंगा के किनारे बसे गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं ग्रामीण क्षेत्र में अब बाढ़ के कारण पलायन करने को ग्रामीण मजबूर है क्योंकि कुछ ग्रामीण के घरों में पानी घुसने के बाद वह अपने-अपने मकान छोड़कर बाहर किसी मैदान में रहना शुरू कर दिया है मंडी धनौरा तहसील के हसनपुर क्षेत्र गजरौला क्षेत्र में तीन-तीन फीट पानी भर गया है फसले जल मग्न हो गई है चारों ओर तबाही जैसा मंजर दिखने लगा है पानी भरने के बाद इन गांव में बसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं गांव में संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बन रहा है।
अमरोहा मे बाढ़ का कहर जारी
कई गांव के लोग पलायन करने को मजबूर
बाढ़ मे कई गांव डूबे
गांव में संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बन रहा @amrohapolice @dmamroha @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/9a8soWYhWN
— Knews (@Knewsindia) August 17, 2023
आपको बता दें अमरोहा की गंगा नदी के किनारे दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं फसलें जलमग्न हो गई है गंगा किनारे बसे गांव के कुछ घरों में गंगा का पानी भर आया है जिससे ग्रामीण अब पलायन करने को मजबूर है अपना अपना घर-बार छोड़कर बाहर ऊचे मैदान में जंगलों आकर रहना शुरु कर अपनी गुजर बसर करने को मजबूर हैं फसलें जलमग्न हो गई है पशुओं को चारा नहीं मिल रहा है बाढ़ के कारण गांव के चारों पानी होने के कारण महीला को समय पर इलाज नहीं मिला तो उसने भी दम तोड़ दिया स्वास्थ्य विभाग के जो दावे हैं वह खोखले दिखाई दे रहे हैं जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक ग्रामीणों को कोई मदद नहीं दी जा रही है।