KNEWS DESK- 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हुई, लेकिन इस चुनाव के दौरान कई सीटों पर तनाव, हंगामा और बयानबाजी का माहौल बन गया। गाजियाबाद, मीरापुर, करहल, कटेहरी, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, मझवां और सीसामऊ जैसी सीटों पर मतदान के दौरान तीव्र राजनीतिक विवाद उठे, जिसके बाद चुनाव आयोग को दखल देना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने कुछ पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड भी किया। आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी जिसके बाद करीब 9 बजे पहला रूझान आएगा।
चुनावी मैदान में प्रमुख चेहरे
- करहल: समाजवादी पार्टी (सपा) से तेज प्रताप यादव, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से अनुजेश यादव, और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से अविनाश शाक्य चुनावी मैदान में हैं।
- कुंदरकी: बीजेपी से रामवीर सिंह ठाकुर, सपा से हाजी रिजवान, बसपा से रफतउल्ला उर्फ छिद्दा, और एआईएमआईएम से मोहम्मद वारिस चुनाव लड़ रहे हैं।
- मीरापुर: रालोद से मिथलेश पाल, सपा से कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा, बसपा से शाहनजर, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से जाहिद हुसैन और एआईएमआईएम से अरशद राणा मैदान में हैं।
- सीसामऊ: सपा से नसीम सोलंकी, बीजेपी से सुरेश अवस्थी और बसपा से वीरेंद्र शुक्ला चुनावी दंगल में हैं।
- गाजियाबाद: बीजेपी से संजीव शर्मा, सपा से राज सिंह जाटव और बसपा से पीएन गर्ग चुनावी समर में हैं।
- खैर: सपा से चारु कैन, बीजेपी से सुरेंद्र दिलेर और बसपा से पहल सिंह उम्मीदवार हैं।
- फूलपुर: बीजेपी से दीपक पटेल और सपा से मुज्तबा सिद्दीकी मैदान में हैं।
- मझवां: बीजेपी ने सुचिस्मिता मौर्य, सपा ने ज्योति बिंद और बसपा ने दीपक तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है।
- कटेहरी: सपा से शोभावती वर्मा, बीजेपी से धर्मराज निषाद और बसपा से अमित वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग की कार्रवाई
इन विधानसभा सीटों पर चुनावी मतदान के दौरान जबर्दस्त हंगामा हुआ, खासकर कुछ केंद्रों पर भारी राजनीतिक बयानबाजी और विवादों ने चुनावी माहौल को गरमा दिया। चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करना पड़ा और कुछ पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड भी किया। आयोग ने सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और जनता को निष्पक्ष चुनाव का अवसर मिले।
राजनीतिक माहौल
विधानसभा चुनाव के इस दौर में उत्तर प्रदेश में राजनीति की जंग काफी तीव्र हो गई है। सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसके साथ ही, राजनीतिक नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी की भी कोई कमी नहीं रही। चुनावी गहमागहमी और बयानबाजी के बीच, इन सीटों पर मतदान के बाद सभी की नजरें नतीजों पर टिक गई हैं, जो आने वाले दिनों में साफ होंगे।
ये भी पढ़ें- शादी की 15वीं एनिवर्सरी पर राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के लिए लिखा इमोशनल नोट, शेयर की खास यादें